Positive Thoughts in Hindi with Images
Positive Thinking Quotes in Hindi
दोस्तों कभी – कभी हम निराश हो जाते है और ऐसे मे हमे कुछ motivation की जरूरत पड़ती है। यह मोटवैशन या तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से ले सकते है जिसपर आप पूरा विश्वास करते हो।
या फिर कुछ Positive Thoughts को पढ़के आप अपने को motivate कर सकते हैं। लेकिन आपको काही और जाने की जरूरत नहीं है।
मैंने इस पोस्ट बहुत सारे motivational quotes/ positive thoughts लेकर आया हूँ, जिसे पढ़कर आपको एक positive energy मिलेगी जो आपको कुछ नया करने मे मदद करेगी।
तो बिना देरी करे, चलिए शुरू करते है ।
Positive Thoughts in Hindi, Positive Thinking Quotes in Hindi, Good Thoughts in Hindi, Great Thoughts in Hindi, Life Motivation Quotes in Hindi, Best Thought in Hindi
जीवन मिलना भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये कर्मों की बात है।
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं, जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं..
दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा..जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा!
ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना हैं तब दो चीजें हमेशा याद रखना;
पहला जो खोया हैं उसका ग़म नहीं और जो पाया हैं वो भी किसी से कम नहीं..!!
अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं, जो आपके नियंत्रण में नहीं;
तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा हैं…
नकारात्मक विचारों को अपने मन में प्रवेश करने की अनुमति ना दें
क्योंकी ये वो झंखाड़ होती हैं जो आत्म-विश्वास कम कर देती है..
अगर लोग आपकी अच्छाई को आपकी कमज़ोरी समझते हैं..तो यह उनकी समस्या है
आप आईना हो आईना बने रहो फिक्र वो करें जिनकी शक्लें खराब है…
आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे, आप सुख पर ध्यान देंगे
तो हमेशा सुखी रहेंगे; क्योंकि आप जीस पर ध्यान देते है वहीं चीज सक्रिय हो जाती है।
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है, जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है..शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना क्योंकि ये ज़िंन्दगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।
खुद के बारें में न किसी पीर से पूछो न किसी फ़क़ीर से पूछो…
बस कुछ देर आँखें बंद कर अपने ज़मीर से पूछो।
आप अपने मन मस्तिष्क को अपने कार्य के प्रति दिन समर्पित कीजिये।
और यह आपकी प्रतिदिन की दिनचर्या में धनात्मक ऊर्जा का संचार करता रहेगा।।
यह चिंता छोड़िए कि लोग आपके बारें में क्या सोच रहें हैं;
वे तो स्वयं इस चिंता में डूबे हैं कि आप उनके बारें में क्या सोच रहे हैं!
बिना झुके खाली होना लगभग नामुमकिन है;
अगर अंदर से अहंकार खाली करना है, तो झुकना ही एकमात्र उपाय है..
हम जो है, उसके जिम्मेदार हम खुद है..और
जो हम बनना चाहते है, वो बनने की शक्ति हम अपने अंदर रखते है।
भरोसा रखें…हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।
यूं ही नही होती हात कि लकिरों के आगे ऊँगलियां, रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
Positive Thinking Quotes in Hindi
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाइये.
लाज़वाब मोती कभी किनारों पे नहीं मिलते…
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।
धैर्य रखना, कभी निराश मत होना;
जिसने तुमको बनाया है वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!
जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है;
सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी, उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं. “तुम नहीं कर सकते”
मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ!
मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं।
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।
मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं, जब हारने का रिस्क हो
जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है.
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं.
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं..
राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।
मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये,
वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है..
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है।
बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।