हमारी हिन्दी भाषा के बोल चाल मे आपने अक्सर मुहावरा और लोकोक्तियों (कहावत) का प्रयोग होते देखा होगा जो भाषा को भावपूर्ण और रोचक बनाते है।
‘मुहावरा’ एक अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है बातचीत करना या उत्तर देना। अतः इस प्रकार मुहावरा शब्द स्वयं मे एक मुहावरा है, क्योंकि यह अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर असामान्य अर्थ प्रकट करता है।
मुहावरा (Muhavare in Hindi)
मुहावरा पूर्णतः स्वतंत्र वाक्य नहीं होता है और अकेले मुहावरे से वाक्य पूरा नहीं होता है। आपको किसी और वाक्य के साथ इसे प्रोयग करके इसके सम्पूर्ण अर्थ को दिखा सकते है।
तो आप कह सकते है कि मुहावरा एक ऐसा वाक्य होता है जो वाक्य के साथ मिलकर एक अलग अर्थ अथवा एक विशेष अर्थ लाता है। इसके उपयोग से भाषा और भी आकर्षक, रोचक तथा भावपूर्ण बन जाती है।
लोकोक्ति (कहवात)
वही लोकोक्ति पूरी तरह से एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जो किसी वाक्य के अर्थ को पूरी तरह से व्यक्त करने मे सक्षम है। मुहावरा भाषा में चमत्कार उत्पन्न करता है जबकि लोकोक्ति उसमें स्थिरता लाती है। मुहावरा छोटा होता है जबकि लोकोक्ति बड़ी और भावपूर्ण होती है।
लोकोक्तियाँ आम लोगों द्वारा स्थानीय बोलियों में प्रयोग किये जाने वाले ऐसे पद एवं वाक्य होते हैं जो हर दिन की परिस्थितियों एवं संदर्भों से उपजे और किसी खास समूह, उम्र वर्ग या क्षेत्रीय दायरे में प्रयोग किये जाते है। लोकोक्तियों मे किसी स्थान विशेष के भाषा, भूगोल, संस्कृति इत्यादि की झलक दिखाई पड़ती है।
आज की पोस्ट मे हम रोजमर्रा की जिंदगी उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण हिन्दी मुहावरे (Muhavare in Hindi) और लोकोक्तियों को दर्शाया है जो आपके ज्ञान को बढ़ाने सहायक होगी।
Muhavare in Hindi with Meaning
1
मुहावरा: पानी फिर जाना
अर्थ: व्यर्थ जाना
व्याख्या: बाढ़ आ जाने से किसानों के द्वारा किए गए सारे मेहनत पर पानी फिर जाता है।
2
मुहावरा: कायापलट होना
अर्थ: परिवर्तन होना
व्याख्या: एक गरीब के घर कोई कमाने वाला हो जाता है तो उनकी जीवन का कायापलट हो जाता है।
3
मुहावरा: बिजली की तरह टूट पड़ना
अर्थ: तेजी से आक्रमण करना
व्याख्या: कारगिल युद्ध मे भारत की सेना, पाकिस्तानी फौज पर बिजली की तरह टूट पड़ी थी।
4
मुहावरा: भीगी बिल्ली बनना
अर्थ: भयभीत होना
व्याख्या: चोर, पुलिस को देखते ही भीगी बिल्ली बन जाता है।
5
मुहावरा: जान पर खेलना
अर्थ: अत्यधिक साहस करना
व्याख्या: रमेश, नदी मे डूबते बच्चे को बचाने के लिए अपने जान पर खेल गया।
6
मुहावरा: किस्मत चमकना
अर्थ: भाग्योदय होना
व्याख्या: मेरे दोस्त की सरकारी नौकरी लगने से उसकी किस्मत चमक गई।
7
मुहावरा: आग-बबूला होना
अर्थ: गुस्सा होना
व्याख्या: लड़को को नकल करते देखकर शिक्षक आग बबूला हो गए।
8
मुहावरा: नजरबंद करना
अर्थ: जेल में बंद करना
व्याख्या: गाँधी जी को अंग्रेजो ने कई बार नजरबंद किया था।
9
मुहावरा: अक्ल का अंधा
अर्थ: मूर्ख, बेवकूफ
व्याख्या: जैसा तुम समझतो हो रमेश अक्ल का अँधा नहीं।
10
मुहावरा: आना – कानी करना
अर्थ: बहाना बनाना
व्याख्या: जब मैंने उधार के पैसे मांगा तो वह आना – कानी करने लगा।
11
मुहावरा: आँख लगना
अर्थ: सो जाना
व्याख्या: मै ऑफिस देर से पहुंचा क्योंकि मेरी आँख लग गई थी
12
मुहावरा: आँखों का तारा
अर्थ: अत्यधिक प्रिय
व्याख्या: मोहन अपने माँ बाप का आँखों का तारा है।
13
मुहावरा: अंग-अंग ढीले होना
अर्थ: थक जाना
व्याख्या: खेतों मे काम करके किसान के अंग-अंग ढीले पड़ जाते है।
14
मुहावरा: अंग टूटना
अर्थ: शरीर मे दर्द होना
व्याख्या: बुखार की वजह से मेरे शरीर का अंग अंग टूट रहा है।
15
मुहावरा: अंगारे बरसना
अर्थ: कड़ी धूप होना
व्याख्या: जून माह की गर्मी मे धूप ऐसे होता है मानो अंगारे बरस रहे हो।
16
मुहावरा: अंगुठा चुसना
अर्थ: चापलूसी करना
व्याख्या: एक स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी का अंगूठा नहीं चूसता है।
17
मुहावरा: उगल देना
अर्थ: रहस्य बताना
व्याख्या: पुलिस की मार पड़ते ही चोर ने सारा भेद उगल दिया।
18
मुहावरा: उड़न-छू हो जाना
अर्थ: गायब हो जाना
व्याख्या: मेरी नजर इधर उधर होते ही चोर, समान चोरी करके उड़न-छू हो गया।
19
मुहावरा: उम्र ढलना
अर्थ: बुढ़ापा आना
व्याख्या: उम्र ढलने के कारण वह कोई भारी काम नहीं कर सकता है।
20
मुहावरा: उलटे पाँव लौटना
अर्थ: तुरंत बिना रुके भाग जाना
व्याख्या: मैं अपने पापा को क्रोधित देखकर उलटे पाँव वहाँ से भाग गया।
21
मुहावरा: उंगली उठना
अर्थ: निन्दा होना
व्याख्या: अगर तुम कोई गलत काम नहीं करोगे तो कोई भी तुम पर उंगली नहीं उठाएगा।
22
मुहावरा: उंगलियों पर नचाना
अर्थ: इच्छानुसार काम कराना
व्याख्या: लालची लोग अमीरों की उंगलियों पर नाचते रहते है।
23
मुहावरा: ऊँट के मुँह में जीरा
अर्थ: अत्यधिक काम समान
व्याख्या: एक भूखे परिवार मे एक रोटी का देना उनके लिए ऊँट के मुँह में जीरा के समान है।
24
मुहावरा: एकटक देखना
अर्थ: लगातार देखना
व्याख्या: जब मैं पहली बार ताजमहल देखने गया तो मैं उसकी बनावट को एकटक देखता रह गया।
25
मुहावरा: कच्चा चबाना
अर्थ: कठोर दंड देना
व्याख्या: अगर रमेश आज भी देर से घर गया तो उसके पापा उसे कच्चा चबा जाएंगे।
26
मुहावरा: कमर कसना
अर्थ: तैयार होना
व्याख्या: उसने निश्चय किया कि वह कमर कसकर नए सिरे से अपना जीवन-संघर्ष आरम्भ करेगा।
27
मुहावरा: काँव-काँव करना
अर्थ: शोरगुल, हल्ला मचाना
व्याख्या: बिरादरी का झंझट जो है, सारा गाँव काँव-काँव करने लगेगा।
28
मुहावरा: कान भरना
अर्थ: शिकायत करना
व्याख्या: रमेश मेरे पडोसी का कान भारता है ताकि वह झगड़ा कर सके।
29
मुहावरा: काना-फूँसी करना
अर्थ: बहुत धीरे-धीरे बात करना
व्याख्या: कुछ लोग आपस में काना-फूँसी कर रहे थे, मोहन कितना निकम्मा लड़का है।
30
मुहावरा: कालिख पोतना
अर्थ: कलंकित करना
व्याख्या: मोहन ने चोरी करके अपने खानदान के मुह पे कालिख पोत दिया।
31
मुहावरा: किस्मत का फेर
अर्थ: अभाग्य, दुर्भाग्य
व्याख्या: किस्मत का फेर देखिए, जो राजा थे वे रंक हो गए और जो रंक थे वे राजा हो गए।
32
मुहावरा: कोरा जवाब देना
अर्थ: साफ इन्कार करना
व्याख्या: अगर तुम्हें सहायता नहीं करना था तो तुम कोरा जवाब दे सकते थे।
33
मुहावरा: कुत्ता काटना
अर्थ: पागल होना
व्याख्या: क्या हमें कुत्ते ने काटा है जो हम इतनी रात को वहाँजाएँगे?
34
मुहावरा: खून के आँसू रुलाना
अर्थ: बहुत अधिक सताना
व्याख्या: गलत करने वालों को जेल मे खून के आँशु रुलाये जाता है।
35
मुहावरा: गाँठ बाँधना
अर्थ: याद रखना
व्याख्या: एक बात गांठ बांध लो अगर तुमने अच्छे से पढ़ाई नहीं की तो भविष्य मे पछताओगे।
36
मुहावरा: दाँत खट्टे करना
अर्थ: हराना
व्याख्या: महाराणा प्रताप ने अकबर की सेना के दांत खट्टे कर दिए थे।
37
मुहावरा: हाथ मलना
अर्थ: पछताना
व्याख्या: बैठकर हाथ मलने से क्या फायदा, उठो और एक नई शुरुवात करो।
38
मुहावरा: चूड़ियाँ पहनना
अर्थ: कायर बनना
व्याख्या: यदि एक योद्धा की तरह युद्धभूमि में नहीं लड़ सकते तो चूड़ियाँ पहनकर बैठ जाओ।
39
मुहावरा: डींग मारना
अर्थ: कायर बनना
व्याख्या: यदि एक योद्धा की तरह युद्धभूमि में नहीं लड़ सकते तो चूड़ियाँ पहनकर बैठ जाओ।
40
मुहावरा: नाक रखना
अर्थ: मान रखना
व्याख्या: 10वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी लेकर राकेश ने स्कूल की नाक रख ली।
41
मुहावरा: सिर चढ़ाना
अर्थ: अधिक लाड़ लड़ाना
व्याख्या: ज्यादा सिर चढ़ाने का परिणाम यह होता है कि लड़के बिगड़ जाते हैं।
42
मुहावरा: पीठ दिखाना
अर्थ: भाग जाना
व्याख्या: एक सच्चा वीर युद्धभूमि में कभी भी अपनी पीठ नहीं दिखाता है।
43
मुहावरा: मुँह में पानी आना
अर्थ: खाने को जी करना
व्याख्या: हलवाई की दुकान पर रसीले गुलाबजामुन देख मेरे मुँह में पानी भर आया।
44
मुहावरा: नौ-दो-ग्यारह होना
अर्थ: भाग जाना
व्याख्या: पुलिस को अपनी ओर आते देख चोर नौ-दो ग्यारह हो गए।
45
मुहावरा: ऋण उतारना
अर्थ: कर्ज अदा करना
व्याख्या: रमेश बड़ी मुश्किल और अपने घरवाले से लड़-झगड़ कर अपना ऋण उतारने आया है।
46
मुहावरा: गले पड़ना
अर्थ: पीछे पड़ना
व्याख्या: मैंने उसे एक बार उधार क्या दे दिया वह तो मेरे पीछे ही पड़ गया।
47
मुहावरा: चार चाँद लगना
अर्थ: शोभा बढ़ाना
व्याख्या: आपके आने से मेरे आँगन मे चार चाँद लग गया।
48
मुहावरा: चाँदी कटना
अर्थ: खूब लाभ होना
व्याख्या: सरकार द्वारा फ्री का राशन मिलने पर लोगो की चांदी कट रही है।
49
मुहावरा: चस्का लगना
अर्थ: शौक होना, आदत पड़ना
व्याख्या: रमेश के पास थोड़े ज्यादा पैसे क्या आ गए, उसे तो जुए का चस्का लग गया।
50
मुहावरा: चूना लगाना
अर्थ: ठग लेना
व्याख्या: दुकानदार ने महंगी दाम पर खराब समान देकर मुझे चुना लगा दिया।
Important Muhavare Meaning in Hindi
- थोथा चना बाजे घना : दिखावा बहुत करना परन्तु सार न होना.
- दूर के ढोल सुहावने : किसी वस्तु से जब तक परिचय न हो तब तक ही अच्छी लगती है.
- नदी में रहकर मगरमच्छ से बैर : अपने को आश्रय देने वाले से ही शत्रुता कर लेना.
- बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया : रुपये वाला ही बड़ा माना जाता है.
- रस्सी जल गई पर बल नहीं गया : बरबाद हो गया, पर घमंड अभी तक नहीं गया.
- अपने मुँह मियाँ मिट्ठू : अपने मुँह अपनी प्रशंसा करना.
- अन्त भले का भला : अच्छे आदमी की अन्त में भलाई होती है.
- अन्धे के हाथ बटेर लगना : अयोग्य व्यक्ति को कोई किमती वस्तु मिल जाना.
- अन्धों में काना राजा : मूर्ख मण्डली में कम पढ़ा-लिखा भी विद्वान् और ज्ञानी कहलाता है.
- अक्ल बड़ी या भैंस : शारीरिक बल की तुलना मे बुद्धि बड़ी होती है.
- अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग : सबका भिन्न – भिन्न रंग-ढंग होना.
- अब पछताये क्या होत है जब चिड़ियाँ चुग गईं खेत : समय बीत जाने पर पछताने का क्या लाभ.
- आँख का अन्धा नाम नयनसुख : नाम अच्छा पर काम कुछ नहीं.
- आगे कुआँ पीछे खाई : सब ओर विपत्ति का आना.
- आ बैल मुझे मार : जान-बूझकर झगड़ा मोल लेना।
- ओखली में सिर दिया तो मूसली से क्या डर : जब कठिन काम के लिए कमर कस ली तो कठिनाइयों से क्या डरना.
- अपना उल्लू सीधा करना : अपना स्वार्थ के बारे मे सोचना.
- उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे : गलत काम करना और उल्टा अकड़ दिखाना.
- ऊँची दुकान फीका पकवान : दिखावा बहुत परंतु चीज खराब.
- एक पंथ दो काज : एक कार्य से बहुत से कार्य सिद्ध करना.
- एक मछली सारे तालाब को गन्दा कर देती है : एक बुरा व्यक्ति सारे समाज को बुरा बनाता है.
- आए की खुशी न गए का गम : हर परिस्थिति में संतोष होना.
- इतनी सी जान गज भर की जबान : जब कोई छोटा लड़का बहुत बढ़-चढ़ कर बातें करता है.
- इधर के रहे न उधर के रहे : दोनों तरफ से जाना, दो बातों में से किसी में भी सफल न होना.
- उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई : जब इज्जत ही नहीं है तो फिर डर किसका?
Hindi Muhavare
- उसी की जूती उसी का सर : किसी व्यक्ति को उसी की युक्ति से बेवकूफ बनाना.
- ऊँची दुकान फीका पकवान : जिसका नाम तो बहुत हो पर गुण कम हों.
- ऊधो का लेना न माधो का देना : जो अपने काम से काम रखता है.
- एक अनार सौ बीमार : एक चीज के बहुत सारे चाहने वाले.
- एक और एक ग्यारह होते हैं : एकता में बड़ी शक्ति होती है.
- एक चुप हजार को हरावे : जो मनुष्य चुप है उससे हजार बोलने वाले हार मान लेते हैं.
- एक तो करेला दूसरे नीम चढ़ा : जब बेरोजगार आदमी जुआ खेलेने लग जाए.
- एक ही थैले के चट्टे-बट्टे : एक ही स्वभाव के लोग.
- ऐरा गैरा नत्थू खैरा : मामूली आदमी.
- कपड़े फटे गरीबी आई : फटे कपड़े देखकर लोग गरीब समझते है।
- कंगाली में आटा गीला : मुसीबत पर मुसीबत आना.
- करनी न करतूत, लड़ने को मजबूत : जो व्यक्ति काम तो कुछ नहीं करता परंतु लड़ने-झगड़ने में आगे रहता है।
- खग जाने खग ही की भाषा : जो मनुष्य जिस स्थान या समाज में रहता है वह उस जगह के बारे मे बेहतर से जनता है।
- खाली दिमाग शैतान का घर : निकम्मा व्यक्ति को तरह-तरह की खुराफातें सूझती हैं.
- खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे : लज्जित होकर बहुत क्रोध करना.
- खूंटे के बल बछड़ा कूदे : किसी अन्य व्यक्ति के बल पर शेखी बघारना.
- खूब मिलाई जोड़ी, एक अंधा एक कोढ़ी : दो मूर्खों का साथ या एक ही स्वभाव के दो मनुष्यों का साथ.
- खेत खाय गदहा मारा जाय जोलहा : गलती कोई और करे और दंड कोई और पाए.
- खोदा पहाड़ निकली चुहिया : बहुत परिश्रम करने पर थोड़ा सा लाभ होना.
- गधा मरे कुम्हार का, धोबिन सती होय : किसी और के काम मे टांग भिड़ाना.
- गरीब की लुगाई, सबकी भौजाई : गरीब और सीधे आदमी को लोग अक्सर लाभ उठाते हैं.
- गीदड़ की शामत आए तो गाँव की तरफ भागे : जब विपत्ति आने को होती है तब मनुष्य की बुद्धि विपरीत हो जाती है.
- गुड़ खाय गुलगुले से परहेज : कोई बड़ी बुराई करना और छोटी से बचना.
- गेहूँ के साथ घुन भी पिसता है : अपराधियों के संगत मे रहने वाला निरपराध व्यक्ति भी दण्ड पाता हैं.
- बगल में छोरा शहर में ढिंढोरा : पास में रहने वाली वस्तु को दूर-दूर ढूँढ़ा जाना.