क्या आप How to Make Money Online के तरीके खोज रहे है तो आप सही जगह पर आए है। यहा मैं आपको 10 Best Ways to Make Money Online तरीके बताने जा रहा जिससे आप घर बैठे लाखों रुपये काम सकते है ।
जैसा की आप सब जानते है की 2020 सबके लिए काफी खराब रहा, जहा बहुत सारे लोगों ने अपनी Job खो दिए वही काफी सारे Business की कमर टूट गई।
इससे एक बात तो Confirm है की अगर आप किसी एक Job पर एकाग्र होते है तो Future मे आपको काफी परेशानी उठानी पद सकती है।
इसलिए बेहतर यह होगा की आप समय रहते आप अपने लिए कोई दूसरा Income Source बनाले।
आज के टेक्नॉलजी युग मे यह कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप आसानी से Online Earning कर सकते है।
अगर आप भी ऐसे किसी अवसर की तलास कर रहे है तो आप ठीक जगह पर आए है।
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसे तरीकों के बारे मे बताने वाले जिससे या घर बैठे Online Earning कर सकते है।
इससे पहले की आप आगे बढ़े मई एक बात बटन चाहूँगा की ये तरीके कोई Magic नहीं है की आप आज शुरू करे और कल से Online Earning करने लगे।
लेकिन मै यह गारंटी लेता हु की अगर आप मन लगाकर लगातार काम करते है तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन आप Money के साथ Popularity को प्राप्त करेंगे।
तो चलिए बिना देर कीये टॉपिक पे बढ़ते है जिससे आप Online Earning कर सकते है।
Table of Contents

Best Ways to Make Money Online
1. Start a YouTube Channel
जैसा की आप जानते है की YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Platform है जहा पर लाखों लोग रोजाना Video देखते है, हो सकता है आप भी उनमे से एक है।
आपने ने ध्यान दिया होगा तो देखा होगा उन Video के बीच कुछ Advertisement दिखाया जाता है। क्या आपको ज्ञात है की इन Advertisement के माध्यम से उस चैनल के मालिक को पैसे मिलते है।
जिस विडिओ पे ज्यादा View और Watch Time आता है उनके Earning मे उतनी ही बढ़ोतरी होती है। अगर आपके पास भी ऐसे Video बनाने का Talent है तो आप भी ढेर सारा Money Earn कर सकते है।
इसके लिए आपको YouTube मे एक Channel बनाना पड़ेगा जिसे आप Google के Email Address की मदद से बना सकते है। इसके बाद इस Channel पे Video Upload करके पैसे काम सकते है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आपको Original Video डालना पड़ेगा जो आपके Voice मे होना चाहिए। अगर आप किसी और के बनाए Video Upload करते है तो आपका Channel बंद हो सकता है।
2. Create a Blog or Website
आजकल बहुत सारे लोग Online Blog बनाकर काफी earning कर रहे है और ऐसा आप भी कर सकते है।
ब्लॉग एक Book की तरह होता है जो Internet पे मौजूद होता है। जहा पर Blog का Owner कई प्रकार के Topic को Explain करके Article Publish करते है।
जैसे की हमने यह Article आपके लिए इस Blog पर लिखा है और आपको Online Make Money के बारे मे बताया है।
अगर आप भी किसी Subject मे काफी अच्छा Knowledge रखते है तो आप भी उसे Topic पे एक Blog बनाकर अपने Experience और Knowledge को Publish कर सकते है।
इसके बाद जब आपके Blog पर Traffic (पढ़ने वाले लोग) आने लगे तो आप Google AdSense के Advertisement लगा कर उससे ढेर सारा पैसा Earn सकते है।
इसके अलावा अगर आपका पोस्ट किसी Best Product के बारे मे है तो आप उस Product को Promote करके उससे भी Earning कर सकते है जिसे Affiliate Marketing कहते है जिसे आगे हम जानेंगे।
3. Start Doing Affiliate Marketing

अगर आप Affiliate Marketing में अपना Career बनाना चाहते है तो यह आपके काफी ज्यादा Beneficial हो सकता है।
आज के समय में Online Money कमाने का इससे जबरदस्त तरीका कोई नही है। Affiliate Marketing के द्वारा आप Limitless Money कमा सकते है।
Affiliate Marketing में आपको किसी Other Company का Product & Services Promote करना होता है। अगर कोई आपके Affiliate Link से Product & Services Buy करता है तो आपको कुछ Commision मिलता है।
अगर आप High Commission वाले Product & Services Promote करते है तो आपको ज्यादा Profit हो सकता है।
लेकिन अगर आप इस तरीके के माध्यम से Money कमाना चाहते है तो आपको कुछ बातो का सावधानी से पालन करना होगा।
आपको हमेशा अपने Audience के प्रति Honest रहना होगा। कहने का मतलब यह है की आप उन्हे Wrong Product Recommend करके Missguide नहीं करेंगे।
आप अपने Audience को वही Product & Services Purchase करने की सलाह दे जो उनके लिए Useful & Required हो और आप भी उसे Like करते है। ऐसा नहीं की आप Online Earning के चककर मे अपना Trust खो दे।
अगर आप अपने Audience के साथ Faithful Relationship कायम कर सकते है तो उनकी मदद से आप काफी सारा पैसा भी काम सकते है।
4. Sell Courses Online
Online Money कमाने के Techniques ये तरीका काफी ज्यादा प्रचलन मे है। आज कल बहुत सारे लोग Online Classes कर रहे है।
Covid-19 की वजह से ये तरीका काफी तेजी से बढ़ा है। अगर आप भी किसी Particular Subject पर काफी Deep Knowledge रखते है तो ये तरीका आपको के लिए Best होने वाला है।
आप घर बैठे लाखों रुपये काम सकते है। इसके लिए आप या तो Blog Post लिख सकते है या Tutorial Video बना सकते है।
अगर आपका Content अच्छा है और लोग उसे Like कर रहे है तो आप इसे एक Specific Price निर्धारित करके Sell भी सकते है।
इस तरह आप थोड़े ही दिनों मे अच्छा खासा पैसा कमाने लगेंगे।
5. Provide Web Development Service

जैसा की हम सब जानते है की 2020 साल Business के लिए कैसा रहा । जहा ढेर सारी Offline Shops (Business) बंद हो गई वही बहुत सारे लोगों ने अपने Business को Online Shift कर दिया और कर भी रहे है।
और ऐसा करने के लिए उनको एकWebsite बनाने की जरूरत पड़ती है। कुछ लोग तो अपने से कर लेते है लेकिन कुछ लोगों Knowledge ना होने की वजह से एक Website बनाने मे काफी दिक्कत आती है।
ऐसे मे उनके पास एक ही रास्ता होता है की एक अछे Website Developer की मदद ले। अगर आपको Coding आती है और किसी भी तरह की Website बनाने मे सक्षम है तो आप एक Website Development Service शुरू करके Good Earning कर सकते है।
6. Start Content Writing Service
आप हम या कोई और, जब भी हम कोई Product Buy करने जाते है तो उसके बारे मे Google मे Search करके पढ़ते है। क्या आपको पता है वह जानकारी किसी के द्वारा लिखी गई होती है।
हम एक ही जानकारी को कई जगह देखते और किसी एक को देखकर अपना निर्णय लेते है। लेकिन ऐसा क्यों होता है, क्योंकि वो जानकारी हमे संतुष्ट करती है।
तो एक बात मै आपको बात दु की किसी को संतुष्ट करने लायक Article लिखना एक Art है। अगर आप भी ऐसी Ability रखते है तो आपके लिए Online Earning के द्वार Open है।
दुनिया मे बहुत सारी Companies है जो इस तरह के Content Writer को अच्छा खासा Payment करती है। आप भी उनमे से एक हो सकते है जो केवल दूसरों के लिए Article लिखकर Online Earning कर सकते है।
7. Offer Graphic Designing Service
जैस की हम Local Area मे देखते है की जब किसी चीज का Promotion करना होता है तो लोग ढेर सारा Poster बनवाते है, और उसे गली गली मे लगाकर Promote करते है।
हालांकि वह पे ये Poster पेपर पे Print है और दीवारों पे चिपकाए जाते है लेकिन Digital Marketing मे ऐसा नहीं होता है।
कई सारी Companies Graphic Designer को Job पे रखकर इसी तरह के Poster बनवाती है और Internet मे Upload करके अपने Product का Promotion करती है।
अगर आप भी एक Experienced Graphic Designer है और Attractive Graphic (Poster) Design करने मे सक्षम है तो आप भी किसी Company का Project लेकर अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते है।
8. Provide Video Editing Service

किसी भी Knowledge को किसी के पहुचाने का सबसे Easy और Best Method है उसे सूचना का Video Record करना और उसे Edit करके Informative और Understandable बनाकर आगे Share करना।
हम रोज बहुत सारे Videos देखते है लेकिन उनमे से कुछ ही ऐसे होते है जो हमे पसंद आते है। जानते है क्यों ? क्योंकि वे Videos अछी तरह से Record की गई होती और Edit करके Knowledgeable बनायी गई होती है।
ऐसा एक Experienced Video Editor ही कर सकता है। अगर आप भी Video Editing की Talent रखते है तो आप भी Video Editing Service देकर लाखों मे काम सकते है।
9. Become Social Media Management Expert
आजकल Social Media किसी भी Business को बढ़ाने का एक Easy और Best माध्यम बन चुका है।
लोग अपने Business का Promotion और Sales बढ़ाने के लिए Social Media Platforms का उपयोग बड़े जोर सोर से कर रहे है।
चाहे वे Social Media में Advertisement करे या एक Group/Page बनाकर अपने Business का Promotion करे।
लेकिन Problem ये होता है की हर Company पूरी तरह से सक्षम नहीं होती की वह हर एक Social Media को Manage कर सके।
ऐसे में ये Companies एक ऐसे लोगो की तलाश करती है जो उनके लिए इन Social Media Accounts के Work को Manage कर सके और उनके Business को Expand कर सके। इसके लिए Companies एक अच्छा Payment Package भी देती है।
अगर आप भी Social Media को Handle करने और किसी भी Product को अच्छी तरह से Promote करने में perfect है तो आप कुछ ही समय में ढेर सारा पैसा Earn कर सकते है।
10. Make an Online Shopping Store

अगर आप चाहे तो छोटे स्तर पे एक Online Shopping Store बनाकर Online Earning Start कर सकते।
अगर आपके पास कोई Product है तो उसे बेच सकते है या फिर आपके Area में Shop Owner से संपर्क बनाकर उनके Products को भी बेच सकते है।
अगर आप इस तरीके को सही ढंग से करते है और Customer आपके Service से Satisfied होते है तो आपका Online Shopping Store का Business काफी जल्दी Grow करेगा।
इस तरह का Business काफी ज्यादा बढ़ रहा है लोग Making Decent Money Online.
Conclusion – How to Make Money Online
इस Article में मैने 10 Best Ways to Make Money Online तरीके के बारे में बताया है जो आजकल ज्यादा तेजी से बढ़ रहे है और भविष्य में ज्यादा Profit देने वाले है।
मुझे आशा है की आप इस Blog Post के माध्यम से जल्द ही एक Online Earning का माध्यम बनाएंगे और अपने Lifestyle को Change करेंगे।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को भी Share करे ताकि वे भी Online World में अपना Career बना सके और एक अच्छी खासी Earning कर सके।
अगर आपके मन में Online Make Money के बारे में कोई Question है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है।
आज किए बस इतना ही, धन्यवाद।
Read Also – 400+ 3 Letter Word in Hindi -Easy to Read & Learn